#weatherreport #jaipur #rajasthan
राजस्थान की चार जगहों पर पाला पड़ गया है। जयपुर के जोबनेर में न्यूनतम तापमान माइनस चार डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। इलाके में पानी वाली जगहों पर बर्फ जम गई है। खेतों में भी पाला पड़ गया है, खुले में निकलने पर लोगों के हाथ-पैर सुन्न पड़ने लगे हैं।